भारत-पाकिस्तान मुकाबला
लॉयन न्यूज,बीकानेर। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबला रिजर्व-डे पर कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है।इंडिया ने पहले दिन के स्कोर 147/2 से शुरुआत की। जिसके बाद भारत ने 50 ओवर में पहले खेलते हुए 356 रन बनाए।
भारतीय पारी के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर चौके-छक्के लगाए। भारत की और ेसे विराट कोहली ने 122 रन के साथ वनड़े किक्रेट में 13 हजार रन भी पुरे कर लिए है। वहीं के.एल. राहुल ने बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए। इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट के लिए परेशान होते हुए देखे गए। पाकिस्तानी गेंदबाजों को आज रिजर्व डे के दिन एक भी विकेट नहीं मिला। राहुल ओर कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की। इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए।