इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अपने देश के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल भारत और हिंदुओं के खिलाफ कई विवादित बातों को हटाया दिया है। इसके अलावा देश के अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ भी लिखीं गईं कुछ विवादित बातों को हटाया गया है। अमेरिका में पाकिस्‍तान के दूत जलील अब्बास जिलानी ने इस बात की जानकारी दी है। इन किताबों की पहुंच चार करोड़ से ज्यादा बच्चों तक है।

स्टडी में हुआ था खुलासा

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, जिलानी ने अमेरिकी सरकार की तरफ से पाकिस्‍तान के स्‍कूली पाठ्यक्रम में विवादित चीजों को लेकर कराई गई एक स्‍टडी के जवाब में ऐसा कहा है। दरअसल, अमेरिकी सरकार के समर्थन वाले एक आयोग ने ‘पाकिस्‍तान में असहिष्‍णुता की पढ़ाई व स्‍कूली किताबों में धार्मिक भेदभाव’ नाम से यह स्टडी की थी।

कार्रवाई की बात कही

जिलानी ने कहा, ‘इस स्‍टडी को आधार मानकर, रिपोर्ट में कहा गया कि धार्मिक असहिष्‍णुता के ज्‍यादातर मामले 2011 के स्‍कूली पाठ्यक्रम के हैं जिन्‍हें हटाया जा चुका है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस बारे में कार्रवाई की जा रही है।’