इस्लामाबाद। पाकिस्तानी के एक निजी टीवी चैनल पर प्रसारित कॉमेडी कार्यक्रम के दौरान एक कॉमेडियन ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान सारी सीमाएं लांघते हुए अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है। इस टिप्पणी के बाद पाकिस्तान के एक समाचार पत्र ने लेख प्रकाशित कर इसकी कड़ी निंदा की है। गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान टीवी कलाकार ने पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के खिलाफ टिप्पणी करते हुए हिन्दुओं को कुत्ता कहकर संबोधित किया था। इस दौरान दर्शक जोरदार ढंग से हंस रहे थे। अखबार के लेख में लेखक ने इस बात पर आश्चर्य जताया है कि ऐसे प्रसारण की इजाजत आखिर कैसे दे दी गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लाखों हिन्दू रहते हैं। दुर्भाग्यजनक ढंग से पाठ्य पुस्तकों से टॉक शो और आम लोगों तक में हिन्दुओं को अपवित्र या हीन समझने की प्रवृति है। इसके साथ ही लेखक ने सवाल उठाया है कि जब डॉनल्ड ट्रंप मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरी टिप्पणी करता है तो आपको कैसा लगता है? उन्होंने कहा कि जब हजारों मील दूर अमरीका में बैठा कोई व्यक्ति हमारे खिलाफ टिप्पणी करता है तो हमें आत्म निरीक्षण करना चाहिए।

लेखक ने कहा कि हम अपने लोगों के साथ क्या कर रहे हैं जो कि मुसलमानों से भी पहले यहां रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ये नहीं जानते हैं कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान हिन्दूवाद की जन्मस्थली है। उस धर्म के मानने वाले लोगों का अपमान करना बेहद अपमानजनक है।

उन्होंने कहा कि मैं एक बात पूरी तरह से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हर हिन्दू भारतीय नहीं है और हर भारतीय हिन्दू नहीं है और न ही हर पाकिस्तानी मुसलमान है। भारत के खिलाफ कट्टर राष्ट्रवाद के कारण हम पाकिस्तानी हिन्दुओं के सम्मान को भुला देते हैं जो कि देश के प्रति वफादार हैं। उन्होंने कहा कि एक पाकिस्तानी हिन्दू पाकिस्तान को प्यार करता है और एक भारतीय मुसलमान भारत को। ये कोई आश्चर्य नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने कई उदाहरणों के जरिए ये साबित करने की कोशिश की है कि भारत की सेवा में कई मुसलमानों ने अपना जबर्दस्त योगदान दिया है। ऐसे ही उदाहरण उन्होंने पाकिस्तानी हिन्दुओं के भी दिए।