लॉयन न्यूज,बीकानेर,19 मार्च। बीकानेर सेवा योजना की आवश्यक बैठक रविवार को व्यास पार्क,जस्सोलाई में सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने की । ीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया की बैठक में मुख्य रुप से दो बिन्दुओ पर चर्चा की गई । जिसमें 22 मार्च को हिन्दू नववर्ष पर शोभायात्रा मे पेयजल की व्यवस्था तथा स्थापना दिवस(आखातीज) पर सन्देश युक्त न्यूनतम 11000 हजार पंतगों के वितरण की योजना बनाई गयी। योजना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा ने बताया कि पंतगो की सख्या योजना मे एकत्रित फंड के अनुसार बढाई भी जा सकती है । योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने कहा की गोकुल सर्किल स्थित मुनिम जी के सत्संग भवन के आगे सभी धर्मप्रेमियों को शुद्ध पेयजल योजना के पदाधिकारियों द्वारा पिलाय जायेगा साथ ही सभी पदाधिकारियों को 12 बजे गोकुल सर्किल पर उपस्थित होंगे। इस अवसर पर बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के डॉ. महेंद्र कुमार व्यास ने योजना के कार्यो की प्रसन्ना करते हुवे उपस्थिति के साथ हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया । इस बेठक मे महामंत्री वीरेंद्र राज पुरोहित,हेमंत सोनी,मधुबाला,राजेन्द्र चान्डक,रामकुमार ओझा,वीरेंद्र सिंह चौहान,रामलाल पवार,छोटु लाल चुरा,भवर लाल नाई,बजरंग सिह राठोड,उम्मेद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।