आसपास के सीसीटीवी फुटेज में नजर आए दो संदिग्ध
लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जंक्शन थाना इलाके में सूने पड़े मकान में चोरों द्वारा ताले तोड़कर चोरी करने की वारदात सामने आई है। जंक्शन पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल चोरी की घटना के आस-पास स्थल के सीसीटीवी खंगाल कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

 

पुलिस के अनुसार लियाकत (45) पुत्र लालखा मुसलमान निवासी वार्ड 04 नई खुजा हनुमानगढ़ ने जक्शन थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि पीडि़त और उसके बड़े भाई आमीन खान का मकान आगे-पीछे हैं। 30 जनवरी को दोपहर करीब 12:45 बजे दोनों परिवार घर के ताला लगाकर बाजार में खरीदारी करने गए हुए थे। प्रार्थी दोपहर करीब 2 बजे बैंक पासबुक लेने घर गया और बाहर से ताला खोलकर गेट खोलने लगा तो गेट अंदर से बंद था, जिस पर शक हुआ कि कोई व्यक्ति अन्दर है जिस पर लियाकत ने अपने भांजे इमरान को बुलाया और दीवार से उसको अन्दर भेजा और गेट खुलवाया।

 

जब अंदर गए तो लॉबी और कमरे के ताले टूटे हुए और सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखी पेटियों के दोनों ताले टूटे हुए थे। प्रार्थी ने इसकी सूचना अपने भाई आमीन खान को फोन पर दी। पीडि़त ने रिपोर्ट में बताया कि उसके घर से सवा तीन तोले के सोने के हार, दो अंगुठी, कान पता और चांदी के जेवर 18 तोला की एक जोड़ी पायजेब, 7 तोला की एक पायजेब, 11 तोला की एक पायजेब और करीब 1 लाख 13 हजार रुपए नकद अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। जंक्शन पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चोरी हुए घर की गहनता से मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। आस-पास लगे सीसीटीवी में दो संदिग्ध नजर आए हैं, जिनकी पहचान कर रहे हैं। वहीं, मामले की जांच जारी है।