नई दिल्ली। ऑड-ईवन पर के दौरान शनिवार को एक युवक ने दिल्ली के मुख्यमंत्रीपर जूता फेंक दिया।  सुत्रों के अनुसार जूता फेंकने वाला शख्स आम आदमी सेना से जुड़ा है। बताया जाता है युवक ने जूते के साथ ही एक सीडी भी केजरीवाल की तरफ फेंकी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने की दो मिनट के भीतर यह घटना हुई। जूता फेंकने वाला युवक स्टिंग ऑपरेशन पर केजरीवाल का जवाब चाहता था। इस व्यक्ति का नाम वेदप्रकाश बताया जा रहा है। वेद ने सीएनजी स्टिकर मामले में स्टिंग किया था और इसी मामले में वे केजरीवाल  से जवाब चाहते थे। घटना के पीछे जिस आम आदमी सेना का हाथ बताया जा रहा है वो केजरीवाल की आप से अलग होकर बनी है। इस संगठन ने पहले भी इस हरकत की है। जूता फेंकने की घटना के बाद भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने इस पूरे मामले को केजरीवाल का पब्लिसिटी स्टंट बताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में काम नहीं हो रहे हैं, ऐसे में यह आम आदमी का गुस्सा भी हो सकता है।