मतदान की मीठी मनवार
लॉयन न्यूज,बीकानेर,14 अप्रैल। बीकानेर सहित प्रदेश की 12 सीटों पर प्रथम चरण में चुनाव होने है। जिसके चलते राजनीतिक दलों के साथ-साथ प्रशासन भी आमजन से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। स्वीप कार्यक्रमों के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। वहीं बीकानेर के एक अधिकारी के पत्र की चर्चा राजधानी तक हो रही है। श्रीडूंगरगढ़ की सहायक रिटर्निंग अधिकारी उमा मित्तल का पत्र मतदान की मीठी मनवार तेजी से वायरल हो रहा है। मतदान री मीठी मनवार पत्र से प्रशासन ने राजस्थानी भाषा में मतदाताओं से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की है।

इस पत्र में अरजवंत (आग्रहकर्ता) है और मीठी मनवार स्वीप टीम ने की है। पूरा लोकाचार निभाते हुए इस पत्र में आपरी घणी उड़ीक में (प्रतीक्षारत ) सभी मतदान दल को रखा गया है। एसडीएम मित्तल की इस अनोखी पहल की राजस्थानी भाषा प्रेमी लोगों की खासी सराहना भी मिल रही है। पत्र जैसे-जैसे वायरल हो रहा है। वैसे ग्रामीण इसे चाव से पढ़ते हुए प्रसन्न हो रहे हैं। मित्तल ने लोगों से इस पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से वायरल कर सभी मतदाताओं से 19 अप्रेल को शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया है।