वेलिंग्टन, न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड के नेशनल एक्वेरियम में रह रहे दुनिया के सबसे प्यारे ऑक्टोपस को शायद कुछ ज्यादा ही बंधन महसूस हो रहा था, तभी तौ मौका पाकर वो कुछ तरह से फरार हुआ, जैसे जेल से कैदी या फिर पिंजड़े से जानवर हुआ करते हैं। दुनिया का सबसे प्यारा और अपने आप में बेहद खास ऐसे ऑक्टोपस का नाम ‘इंकी’ रखा गया था। वो मौका पाकर इस साल की शुरुआत में ही फरार हो गया था, लेकिन पूरी दुनिया की मीडिया में उसके बारे में अब खूब चर्चा हो रही है। विशेषज्ञ बताते हैं कि ऑक्टोपस फरार होने में शातिर होते हैं। वो हर वक्त मौके की तलाश में होता है कि कैसे अपने एक्वेरियम से भागा जाए। 100 पाउंड का ऑक्टोपस एक संतरे जितने छिद्र से भी फरार हो सकता है। ऑक्टोपस में खुद को निचोड़ देने की कला होती है। उनके शरीर में सिर्फ मुंह का छोटा हिस्सा ही कठोर होता है। बाकी शरीर इंसान के जीभ की तरह होता है।

एक्वेरियम के मैनेजर रॉब यारराला ने मुताबिक जिस रात ऑक्टोपस फरार हुआ, उस दिन सफाई और मरम्मत के बाद उसका टैंक शायद थोड़ा खुला रह गया था। इसी मौके का फायदा उठाकर की एक्वेरियम पर चढ़कर भागने में सफल रहा। न्यूजीलैंड में नालों के पाइप 6 इंच चौड़े हैं।

इंकी एक नाली के रास्ते वापस समुद्र में जाने में सफल रहा था। जैसा कि हमने आपको बताया कि ऑक्टोपस एक संतरे जितने छिद्र से भी फरार हो सकता है। ऐसे में वहां के नालों के पाइप की 6 इंच की चौड़ाई उसके भागने के लिए काफी ज्यादा थी।