आईडी फेक नाम से बनी होने की आशंका
लॉयन न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के घमूड़वाली इलाके के एक गांव के ग्रामीणों के फोटो के साथ अश्लील कमेंट करने का मामला सामने आया है। गांव के करीब साठ से सत्तर लोगों के फोटो का उपयोग करते हुए एक फेसबुक एकाउंट पर अश्लील कमेंट किए गए हैं। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने फेसबुक एकाउंट बनाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने घमूड़वाली थाने में आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह एकाउंट बनाने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद इस मामले में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

 

इस संबंध में सरपंच राकेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया है। इसमें कहा गया कि वर्ष 2020 की एक जनवरी को रोहित नाम के व्यक्ति ने फेसबुक एकाउंट बनाया और उस पर गांव के कुछ लोगों के फोटो अश्लील कमेंट के साथ डाल दिए। ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए संबंधित का पता लगाने का प्रयास किया। इस बारे में जब जानकारी नहीं मिल पाई तो सरपंच ने फेसबुक आईडी के नाम वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हालांकि इस फेसबुक आईडी के भी फेकनाम से बने होने की आशंका है। मामले की जांच एसएचओ सुरेंद्रकुमार कर रहे हैं।