अजमेर।  राजस्थान हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट एवं क्लर्क ग्रेड-2 परीक्षा 2015 का आयोजन रविवार सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। अजमेर सहित प्रदेश के कोटा, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व बीकानेर संभाग मुख्यालयों पर कुल 571 रिक्त पदों के लिए 1.59 लाख अभ्यर्थियांें ने आवेदन किया है। हिंदी, अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान के 100-100 अंक के तीन प्रश्न पत्र दो-दो घंटे के होंगे। कम्प्यूटर पर दस मिनट की अवधि का टाइपिंग टेस्ट 100 अंकों का होगा। अजमेर में परीक्षा के लिए 53 केन्द्रों पर करीब 22 हजार अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।

नकलचियों पर विशेष नजर

परीक्षा आयोजन से जुड़े न्यायिक अधिकारी किराया नियंत्रण अधिकरण जज कमल छंगानी तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाल कृष्ण गोयल ने बताया कि परीक्षा में नकल व अनुचित साधनों के प्रयोग करते पकड़े जाने पर तत्काल कार्रवाई कर अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी को फोटो पहचान युक्त कार्ड साथ लाना होगा। कैलकुलेटर, मोबाइल, बॉक्स आदि अंदर नहीं ले जाए जा सकेंगे। परीक्षा केन्द्र पर 30 मिनट पहले अभ्यर्थी को उपस्थिति देनी होगी।

नियंत्रण कक्ष व हैल्प लाइन

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सैशन कोर्ट परिसर के कमरा संख्या 111 में नियंत्रण कक्ष व हैल्प लाइन स्थापित की गई है। हैल्प लाइन के नम्बर सेशन कोर्ट का बेसिक फोन नम्बर 0145- 2627556, सेल अमीन वीरेन्द्र उबाना मोबाइल नम्बर 7023103065 तथा मोहम्मद यूसुफ सहायक नाजिर मोबाइल नम्बर 9166043005 हैं।

रिक्त पदों की संख्या

-सामान्य 329 (65 महिलाएं)

– एससी कुल 71 ( 59 महिलाएं)

– एसटी कुल 57 (44 महिलाएं)

– ओबीसी 78 (15 महिलाएं)

कुल रिक्त पद : 535

विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के लिए लिपिक ग्रेड – 2

सामान्य – 20

एससी – 5

एसटी – 4 (1 महिला सहित )

ओबीसी – 7 (1 महिला सहित )

कु ल रिक्त पद: 36