लॉयन न्यूज, बीकानेर। गौतम ने कहा कि जिले में इस सत्र में शत प्रतिशत नामांकन के लिए शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा एनजीओ आपस में मिलकर समन्वय से कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि एक भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहे। उन्होंने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत भी पात्र बच्चों को शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने बताया कि आधार कार्ड से राशन कार्ड को लिंक कर दिया गया है। इस सम्बंध में एसीपी सूचना सहायक के माध्यम से जांच करें। उन्होंने कहा कि जिला रसद अधिकारी अपने स्टाफ के माध्यम से राशन के उचित वितरण की जांच करें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जांच कर देखेंगे कि कहीं राशन वितरण में कोई अनियमितता तो नहीं है। यदि जांच के बावजूद कहीं कोई अनियमितता पाई गई तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने पीएमएवाई, मनरेगा, बीएडीपी, स्वच्छ भारत मिशन आदि की समीक्षा की और कहा कि अधिकारी इनकी डेली मॉनिटरिंग करें तथा जिस काम की गति धीमी हो उनके सम्बंध में अधीनस्थ अधिकारियों से रिपोर्ट मांगे।  बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।