लॉयन न्यूज, नोखा। नोखा गांव मे पिछले पांच दिनों से लापता हुई एक विवाहिता का शव मंगलवार सुबह उसके ही घर की कुण्डी में तैरता हुआ मिला। इससे घर परिवार के लोगों में कोहराम सा मच गया और हायतौबा सुनकर आस पड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गये। सूचना मिलने के बाद नोखा थाना प्रभारी दरजाराम भी मौके पर पहुंचे गये और मृतक के शव कुण्डी से निकलवाकर कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिये कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय में भिजवा दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि नोखा गांव निवासी खेमाराम जाट की 25 वर्षीय विवाहिता गायत्री गत 19 दिस. की सुबह लापता हो गई थी। घर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश करने बाद शाम को थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी। इसी दौरान मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि लापता हुई विवाहिता गायत्री का शव उन्ही के मकान में कुण्डी में तैरता हुआ बरामद हुआ।

थाना प्रभारी ने बताया संदिग्ध हालात में लापता होने के बाद घर की कुण्डी में मिली विवाहिता की लाश के इस मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है। पुलिस ने बॉडी को मोर्चरी में लाया गया जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया गया। लेकिन गायत्री की मौत को लेकर पीहर पक्ष ने हत्या किये जाने का आरोप विवाहिता के चाचा ने ससुराल पक्ष पर लगाया है। इसको लेकर गायत्री के चाचा टीकूराम ने पुलिस थाने में गायत्री के ससुराल वालों पर मामला दर्ज करवाया है जिसमें महीराम बिश्नोई, खेमाराम पति, केसुराम ससुर, केसरी देवी सास पर मामला दर्ज करवया है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी।