लॉयन न्यूज,बीकानेर,19 मार्च। बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 19 जिलो और 3 नए संभागों की घोषणा की है। जिसको लेकर विरोध और समर्थन लगातार जारी है। कहीं जिला नहीं बनाने का विरोध किया जा रहा है तो कहीं जिलों को दूसरे संभाग में शिफ्ट होने का विरोध किया जा रहा है। ऐसा ही हाल बीकानेर संभाग में भी है। बीकानेर संभाग में अनूपगढ़ को जिला बनाने की घोषणा के बाद विरोध शुरू हो गया। सीमावर्ती इलाका खाजूवाला और छतरगढ़ के लोग इसका विरोध कर रहे है। सोशल मीडिया पर इस सम्बंध में पोस्ट डाली जा रही है। बीकानेर के पब्लिक पार्क में स्थित आई लव बीकानेर की फोटो डालकर लिखा जा रहा हे कि हमें हमारा बीकानेर पंसद है। वहां के लोग खुद को अनूपगढ़ जिले में शामिल होने के अंदेशा होने के चलते विरोध शुरू कर दिया है।

ऐसा ही हाल चुरू का है। जहां के लोग तो दो बातों का विरोध कर रहे है। एक तो सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाने का विरोध किया जा रहा है। जिसको लेकर घोषणा के बाद से लगातार विरोध बढ़ता रहा है। बीते करीब 24 घंटे से कहीं टायर जलाकर प्रदर्शन किया जा रहा है तो शहर के अधिकांश हिस्से बंद भी है। स्थानीय लोगों की मांग है कि हमारी मांग सबसे पुरानी है और हमारे क्षेत्र को जिला बनाना था लेकिन नहीं बनाया गया है। जिसके चलते कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा भी दे दिया है।36 घंटे से सुजानगढ़ बंद है और हाईवे पर कई किलोमीटर लम्बा जाम है।

 

वहीं पूरे चुरू जिले में इसको लेकर भी विरोध की बाते सामने आ रही है कि नए संभाग बनने के बाद चुरू जिले को बीकानेर संभाग से सीकर संभाग में शिफ्ट किया जा सकता है। जिसके चलते विरोध किया जा रहा है और ईशारों से कहा जा रहा है कि हमें बीकानेर नहीं छोडऩा है क्योंकि हमारा साथ पुराना है। स्थानीय लोग इस सम्बंध में सोशल मीडिया पर अपनी जमकर भड़ास निकाल रहे है और चुरू को बीकानेर संभाग मेंं रखने की मांग लगातार उठा रहे है। हालांकि अभी तक नए जिलों और संभागों में कौनसे क्षेत्र होंगे। इसकी जानकारी विस्तृत रूप से सामने नहीं आयी है।