पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में की कार्रवाई
लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की गोलूवाला थाना पुलिस ने 9 किलो 500 ग्राम अवैध पोस्त जब्त कर युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से सप्लाई को लेकर पूछताछ में जुटी है। गोलूवाला पुलिस के अनुसार पुलिस की टीम इलाके की गश्त कर रहे थी। इस दौरान पदमपुर रोड़ जोड़किया की तरफ एक युवक पैदल पि_ू बैग लेकर खड़ा हुआ था। पुलिस ने युवक की संदिग्ध गतिविधियां देखते हुए उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 9 किलो 500 ग्राम अवैध पोस्त बरामद हुआ। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पूछताछ के बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज (29) पुत्र सुरेश कुमार निवासी वार्ड 17 धानक मोहल्ला पदमपुर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की जांच पीलीबंगा थाना अधिकारी भूप सिंह सहारन करेंगे। पुलिस फिलहाल पकड़े गए युवक से अवैध पोस्त के खरीद और बेचान संबंधी पूछताछ में जुटी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आईजी बीकानेर रेंज और एसपी विकास सांगवान के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।