नई दिल्ली।  नींद में चलना, बैठना, खड़े होना जैसी कई बाते सुनी होंगी। लेकिन अब हम बताते हैं नींद में किए काम के परिणाम के बारे में। दरअसल, एक महिला ने नींद में अपनी 17 साल की बेटी के लिए लंच पैक किया। इसलिए उसे पता ही नहीं चला कि उसने कितनी बड़ी गलती कर दी है। उसने बेटी को एनर्जी ड्रिंक की जगह अल्कोहलिक ड्रिंक पैक करके दे दी।

जब बेटी ने  टैक्‍स्‍ट मैसेज के जरिए अपनी मां से पूछा कि उसने ड्रिंक में क्‍या रख दिया था। जवाब में महिला ने लिखा कि इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। मुझे लगा यह चाय या कोई एनर्जी ड्रिंक होगा। यह सीढ़ियों के नीचे रखे रेफ्रिजरेटर में रखा था। दरअसल, महिला ने गलती से बेटी के लंच के साथ अल्कोहलिक ड्रिंक फोर लोको पैक कर दिया था। मैक्‍केंजी कानूनी रूप से अगले चार साल तक अल्‍कोहल पीने के योग्‍य नहीं हैं।

मैक्‍केंजी ने इसके बाद एक ट्वीट में उस कैन की फोटो पोस्‍ट की। इसके साथ ही मां के साथ हुए टैक्‍स्‍ट मैसेज का स्‍क्रीनशॉट भी लगाया। उसने कहा कि मैंने अपनी मां को इसके बारे में टैक्‍स्‍ट मैसेज किया। उन्‍हें अपनी गलती पर विश्‍वास ही नहीं हो रहा था। दरअसल, मेरा लंच पैक करने के दौरान वह नींद में थी और उन्‍होंने अल्कोहलिक ड्रिंक को पीस टी समझकर रख दिया।

वह अल्कोहलिक ड्रिंक उसके भाई का था, जो फ्रिज में रखा हुआ था और जिसे पर‍िवार शायद ही कभी उपयोग करता था। जाहिर है कि इस गलती के बाद मां को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। उन्‍होंने कहा कि अगली बार से लंच पैक करने से पहले वह कॉफी पिएंगी, ताकि दोबारा ऐसा न हो।