लॉयन न्यूज नेटवर्क। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 1 मार्च को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स ने 73,574 का ऑल टाइम हाई बनाया। अभी यह 1000 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 73,530 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी करीब 300 अंक की तेजी है, ये 22,290 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिल रही है। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा 1.99% की तेजी है। वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.82%, निफ्टी ऑटो में 1.30%, निफ्टी बैंक में 0.78% और निफ्टी IT में 0.15% की तेजी है। जबकि, निफ्टी फार्मा में 0.23% और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 0.99% की गिरावट है।

कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 29 फरवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 195 अंक की बढ़त के साथ 72,500 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 31 अंक की तेजी रही। ये 21,982 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिल थी। बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिली थी। पेटीएम के शेयर में 1.92% की तेजी रही थी।