भवानीमडी।  झालावाड़ के निकट पीपाधाम के नीचे कालीसिंध व आहू नदी के संगम स्थल का तट शीघ्र ही निखर जाएगा। इन दिनों नदी के पानी के कटाव को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके बाद घाट व सीढिय़ों का निर्माण किया जाएगा। मंदिर के सौंदर्यन के तहत स्वागतद्वार बनाया जाएगा। परिसर में उद्यान विकसित होगा व सौंदर्यकरण के अन्य कार्य किए जाएंगे। राजस्थान राज्य सड़क विकास एंव निर्माण निगम लिमिटेड जयपुर की ओर से 1 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से यहां गत पांच फरवरी से कार्य शुरू हो चुका है। यह कार्य अगले वर्ष चार जनवरी तक पूरा हो पाएगा। वर्तमान में सबसे पहले कालीसिंध नदी के पानी के कटाव को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य चल रहा है। यह दीवार 123 मीटर लम्बी व 7 मीटर ऊंची ंहोगी। नदी से ऊपर की ओर इस तरह की तीन दीवार निर्मित होगी, ताकि नदी के पानी को ऊपर मंदिर तक जाने से रोका जा सकें। मिट्टी का कटाव ना हो। इसके आगे संगम स्थल पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए घाट का निर्माण व घाट तक पहुंचने के लिए सीढिय़ों का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में नदी तक जाना जोखिम भरा रहता है।