– कोर्ट ने मांगा शपथ-पत्र, आनंदपाल के भाई के वकील ने नहीं दिया, आज भी नही होगा अंतिम संस्कार १२वें दिन भी टला

लॉयन न्यूज नागौर। आनंदपाल सिंह के शव का अंतिम संस्कार को लेकर कोर्ट ने आज फिर आनंदपाल के भाई मंजीत के वकील को फटकार लगाई। मंगलवार को आनंदपाल के मंझले भाई मंजीतसिंह की अंतरिम जमानत को लेकर लगाई गई याचिका के बाद जब परबतसर एडीजे अनीश दाधिच ने जमानत से पहले आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार करने का समय व दिन तय कर शपथ पत्र देने की बात कही, तो ऐसा लगा कि बुधवार को परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो जाएंगे, लेकिन बुधवार सुबह मंजीत के वकील ने शपथ पत्र देने की बजाए याचिका को नोट प्रेस (वापस ले लिया) कर लिया। इससे आनंदपाल के अंतिम संस्कार को लेकर लगाई जा रही अटकलें एक बार के लिए समाप्त हो गईं।

मंजीत के वकील द्वारा आनंदपाल के अंतिम संस्कार का समय व दिन नहीं बताकर याचिका वापस लेने के बाद यह तय हो गया कि आनंदपाल के परिजन व समाज के लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और जब तक सरकार व प्रशासन उनकी मांगें नहीं मानेगा, तब तक वे अंतिम संस्कार के लिए राजी नहीं होंगे।

गौरतलब है कि आनंदपाल के मंजले भाई मंजीत के वकील युनूस अली ने मंगलवार को परबतसर एडीजे कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका लगाई। जिस पर परबतसर एडीजे कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां मंजीत के वकील ने 15 दिन की अंतरिम जमानत मांगी। सरकारी वकील ने इसका विरोध किया। इस पर एडीजे ने मंजीत सिंह के वकील को आनंदपाल के अंतिम संस्कार का दिन व समय बताने का शपथ पत्र पेश करने को कहा। अंतरिम जमानत याचिका पर दोनों पक्षों के वकीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने एक बार फैसला टाल दिया, जिसके चलते शाम तक फैसला आने की संभावना रही।

शाम तक अंतरिम जमानत याचिका पर आने वाले फैसले का इंतजार किया गया। शाम को इस मामले में पुख्ता हुआ है कि अंतरिम जमानत याचिका पर मंगलवार को फैसला टाल दिया है। कोर्ट ने कहा कि आनंदपाल के अंतिम संस्कार का दिन व समय का शपथ-पत्र पेश करने के बाद मंजीत की जमानत याचिका पर फैसला दिया जाएगा।

गत दिनों आनंदपाल के वकील ने रूपेन्द्रपालसिंह व गट्टू की जमानत के लिए भी परबतसर कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसमें कोर्ट ने वकील से आनंदपाल के अंतिम संस्कार का समय मांगा था। शपथ पत्र पेश नहीं कर पाने के कारण कोर्ट ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।