ग्राहकों की पहली पसंद बनते जा रहे मुंधारा ब्रांड ने जारी किए हैंडटूल्स
लॉयन न्यूज, बीकानेर। मुंधारा ब्रांड ने हैंडटूल्स की विस्तृत रेंज पेश की है। मुंधारा गु्रप आई एसओ 9001:2015 व सी ई प्रमाणित है जो उत्पादों की बेहतर गुणवत्ता के लिए पहचाना जाने लगा है। मुंधारा की खास बात यह हैकि यहां निर्माध सबंधी खराबी के लिए लाइफटाइम की एक्सचेंज वारंटी भी दी जा रही है। ग्रुप अभी राजस्थान, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, बिहार, यूपी, एम पी आदि में डीलर भी नियुक्त कर रहा है। तो हैंड टूल्स यानि सीआरबी स्पैनर, सीआरबी, प्लायर्स विद एसिटेट स्लीव, हैवी डयूटी इंसुलेटेड स्क्रू ड्रायवर एंड किट विद एसिटेट अनब्रेकेबल हैंडल, हैवी डियूटी विद नियोन ब्लब टेस्टर, ग्रीस गन, एल-स्नैपर आदि कर रेंज भी बाजार में उतार दी है। एम डी नीलेश भोजक ने बताया कि मुंधारा के उत्पाद बाजार में बिक रहे सभी उत्पादों से तुलनात्मक दृष्टि से भी कई बेहतर हैं।