हजारों रुपए और पिकअप लेकर हुए फरार
लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में 4 बदमाश पिकअप, ड्राइवर से 77 हजार नकदी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पीडि़त हरियाणा से भादरा में भैंस लेने आया हुआ था। भादरा पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सोमवार को रविन्द्र (31) पुत्र भगवान दास गुर्जर निवासी ढाणी बुखारी पुलिस थाना हांसी जिला हिसार ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि वह पशुओं का व्यापार करता है। वह अपनी पिकअप को लेकर भादरा में रविवार को पशु मेले में गाय-भैंस खरीदने आया था। पीडि़त ने बताया कि उसने शाम तक मेले में पशु देखे, लेकिन कोई पशु पसंद नहीं आया तो उसने बुआ के लड़के दरियासिंह गुर्जर निवासी रासलाना को फोन किया। फोन पर बताया कि आज कोई पशु नहीं मिला इसलिए तेरे पास आ रहा हूं।

 

पीडि़त रविवार रात को भादरा से साहवा रोड़ पर रासलाना जाने के लिए पिकअप लेकर निकला। वह रात करीब 9 बजे भादरा से बाहर सुनसान सड़क पर पहुंचा तो चार व्यक्ति ढाणी खोखरान अड्डा के पास खड़े थे। उन्होंने गाड़ी रूकने का इशारा किया तो पीडि़त ने मौसम खराब होने से मानवता से गाड़ी रोक ली। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि सभी ने रासलाना जाने का कहकर उससे लिफ्ट ली। उसके बाद पीडि़त ने बताया कि वो जैसे ही डुंगराना से बाहर रासलाना की तरफ गाड़ी मोडऩे लगा तो पास बैठे व्यक्ति ने गाड़ी का स्टेरिंग वापस घुमा दिया। मैंने ब्रेक लगा दिए तो पीछे डाला से कूदकर एक व्यक्ति आया और ड्राइवर सीट पर बैठ गया। मेरे को केबिन में बीच में दबोच लिया। गाड़ी साहवा की तरफ रवाना कर दी। मेरे साथ मारपीट करने लगे और कहने लगे कि तेरे पास रुपए हैं वो निकाल दो। अज्ञात चारों जनों ने टूल से 75 हजार रुपए जबरदस्ती निकाल लिए और बोझला से आगे रास्ते में गाड़ी रोककर मेरी तलाशी लेकर मेरी जेब से भी जबरदस्ती 2 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया।

 

पीडि़त ने पुलिस की दी रिपोर्ट में बताया कि मेरे साथ मारपीट कर मुझे नीचे पटक दिया और चारों व्यक्ति मेरे साथ मारपीट कर कुल 77 हजार रुपए, मोबाइल और पिकअप गाड़ी लूटकर ले गए। भादरा पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।