चाइनीज मांझे का करें बहिष्कार
लॉयन न्यूज,बीकानेर,9 मई। बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर राव बीकाजी सेवा संस्थान द्वारा आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर आज सम्भागीय आयुक्त वन्दना सिंघवी एवं जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बाल विवाह रोकथाम,चायनीज मांझा मौत का पैगाम , पर्यावरण संरक्षण, जलबचत अंकित पतंग उड़ाकर बीकानेर वासियों को सन्देश दिया। जिला कलक्टर ने कहा कि पराक्रमी राव जोधा के बसाए शहर बीकाणा में बाल-विवाह जैसा सामाजिक अभिशाप तथा पतंगबाजी में घातक चाइनीज मांझे का इस्तेमाल बीकानेर का नाम बदनाम करते हैं। आमजन को सामाजिक कुरीतियों को जड़ मूल से नष्ट करने के प्रयास जरूरी है। सम्भागीय आयुक्त वन्दना सिंघवी ने अक्षय तृतीया पर बाल-विवाह ओर पतंग उड़ानें में चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करना गैर कानूनी है। ये सामाजिक कलंक है, मानव और जीव जन्तु दोनों के स्वच्छंद जीवन में बाधक है सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी प्रणाम सोनी लक्ष्मण लिच्छू सहदेव द्वाराबड़े साइज की पतंगों पर मय चित्र श्लोगन लिखकर तैयार की गई। श्लोगन -बाल विवाह सामाजिक अभिशाप है, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ,जल है तो कल है, चाइनीज़ मांझा इस्तेमाल वर्जित है आदि का वितरण भी किया। सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर श्लोगन लिखी पतंगों एवं पोस्टर के जरिए अभियान चलाकर लोगों को समझाइश की जा रही है।