अलवर.।  जिला एथलेटिक संघ, मत्स्य स्पोट्र्स एकेडमी और अलवर फिटनेस सेंटर की ओर से चौथी मिनी मैराथन रविवार को आयोजित की गई। पांच किमी की मैराथन सुबह आरआर कॉलेज ग्राउंड से शुरू हुई और एसएमडी सर्किल, मोतीडूंगरी, स्टेडियम, भवानी तोप, शांति कुंज, ईटारान होते हुए वापस कॉलेज ग्राउंड पहुंची।मैराथन को आईएएस पीयूष सांवरिया और डॉ. एससी मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  कैप्टन उमराव लाल सैनी ने बताया कि चार ग्रुप में आयोजित मैराथन में दो सौ खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कोच सबल प्रताप ङ्क्षसह, भगवान दास, राजेश शर्मा, रामफल सैनी, अजित कुमार, संजीव कुमार, सतेन्द्र, युसूफ और सतीश यादव ने खिलाडिय़ों का उत्साहवद्र्धन किया।

ये रहे विजेता

12 वर्ष से कम आयु बालक वर्ग में रोहित यादव, वसीम खां व दर्शन तथा बालिका वर्ग में आध्या, चारू यादव व पारुल यादव ने क्रमश: पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। 12 से 15 आयु वर्ग में इमरान, साजिद खां व सचिन प्रजापत, बालिका वर्ग में प्रीति, अनुष्का मेहता व आकांक्षा ने 1 क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा 15 से 18 बालक वर्ग में प्रदीप सैनी, राजू व लोकेश चौधरी, बालिका वर्ग में हर्षिता चौधरी, खुशी शर्मा व मीना सैनी, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में तेजपाल मीना, दीपक यादव व राहुल गुर्जर व बालिका वर्ग में भागवती, कीर्ति और गुंजन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।