बीकानेर। शालीमार प्रोडेक्सन लिमिटेड की प्रस्तुति और फिल्म निदेशक निशांत भारद्वाज की राजस्थानी फिल्म पगड़ी बड़े पर्दे पर आ गई है। राजस्थानी हिट फिल्म पराई बेटी बना चुके निदेशक भारद्वाज ने बताया कि चुनरी औढ़ासी म्हारों बीर व टांको भिडग्यो सहित कई राजस्थानी फिल्म का निर्देशन करने के बाद राजस्थान की आन-बान और शान की प्रतीक पगड़ी पर फिल्म बनाना अपने आप में अनूठा अनुभव रहा। फिल्म का संगीत, हंसी-मजाक और रोमांस को शानदार तरीके से फिल्माया गया है। बीकानेर के युधिष्ठर सिंह भाटी फिल्म में भैरोसिंह नामक खलनायक के रूप में फिल्म में है। अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी व अभिनेता श्रवण सागर की जोड़ी भी जनता को जरूर पसंद आएगी। फिल्म प्रमोशन के दौरान बीकानेर आने के दौरान पत्रिका से बातचीत में रूही ने कहा कि अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी क्षेत्रीय फिल्मों को सरकारी प्रोत्साहन की दरकार है। फिल्म में वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा व झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत भी मेहमान भूमिका में है।