लॉयन न्यूज बीकानेर। नोखा के बादनूं गांव में एक शादी के दौरान दूल्हे व दुल्हन पक्ष की आपसी रजामंदी से बिना दहेज के शादी की है। शादियों में हर साल फिजलूखर्ची और दहेज लेने-देने का सिलसिला बढ़ रहा है। ऐसे माहौल में समाज को आइना दिखाते हुए इस फैसले की हर तरफ सराहना हो रही है। मूल रूप से बादनूं निवासी मोहनलाल घिंटाला ने अपने भतीजे पूनमचन्द घिंटाला पुत्र राजाराम घिंटाला की शादी जाखासर नया गांव के मूलाराम सियाग की पुत्री कविता के साथ मंगलवार को सम्पन्न हुई थी। मंगलवार को दुल्हन की बिदाई से पूर्व समठुणी की रस्म के दौरान शादी की रस्में शुरू हुई तो दुल्हन व दूल्हा पक्ष द्वारा दहेज के खिलाफ पूर्व से ही तय सोच के अनुसार एक रुपया व नारियल का लेनदेन कर शादी की रस्म सम्पन्न करवाई। समाजसेवी मोहनलाल घिंटाला द्वारा की गई इस सार्थक पहल की प्रशंसा शादी समारोह में मौजूद ग्रामीणजनों द्वारा की।