बीकानेर । शास्त्री नगर क्षेत्र से रविवार रात को लूटी गई कार सोमवार सुबह गजनेर थाना क्षेत्र के हाडलां रावलोत गांव के पास पुलिस ने बरामद कर ली। लुटरे कार को हाइवे पर छोड़कर भाग गए थे। कार को दो अज्ञात लुटेरों ने शास्त्री नगर में रहने वाले अनुभव गुप्ता की कनपट्टी पर पिस्तौल लगा  कार लूट ले गए थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद जिले में पुलिस ने नाकाबंदी करवाई,लेकिन देर रात तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सोमवार सुबह हाडलां गांव के एक ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी कि एक अज्ञात कार जो एक खेत के पास लावारिश हालत में पड़ी है। पुलिस को बताए गए गाड़ी के नम्बर लूटी गई कार के थे।

सूचना मिलने के बाद व्यास कॉलोनी थानाधिकारी संजय बोथरा मय जाब्ते मौके के लिए निकल गए, वहीं गजनेर थानाधिकारी इन्द्र कुमार भी कार के पास पहुंच गए। थानाधिकारी इन्द्रकुमार ने बताया कि कार अज्ञात हालात में मिली है, इसमें आरोपियों के सबूत ढूंढे जाएंगे।

इसलिए नहीं भाग पाए आरोपी 

लूटी गई कार ऑटोमैटिक थी, यही कारण है कि आरोपी कार को अधिक दूर तक नहीं भगा पाए और वह बीच रास्ते ही बंद हो गई। जानकारी के अनुसार कार जब लूटी गई थी, उस समय उसकी चाबी मालिक के पास ही थी।

ऐसी स्थिति में कार बंद नहीं हो सकती थी। कार के मालिक ए.के. गुप्ता के अनुसार कार बिना चाबी बंद तो हो सकती थी, लेकिन उसके बाद उसे वापस बिना चाबी चालू नहीं किया जा सकता था। यही कारण रहा कि कार को आरोपी ज्यादा दूरी तक नहीं भगा सके। पुलिस ने कार बरामद करने के बाद संभावित आरोपियों की तलाश शुरू कर  दी है।