लॉयन न्यूज / भरतपुर। निभेरा ग्राम पंचायत के गांव रतऊआ में सोमवार दोपहर खेत में फसल की सिंचाई के लिए बोरिंग की कच्ची कुईयां की सफाई करने उतरे एक व्यक्ति मिट्टी की ढाय गिरने से दब गया। ग्रामीणों ने करीब दो घण्टे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे भरतपुर रैफर किया गया, जहां भरतपुर के एक निजी चिकित्सालय में उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया कि गांव रतऊआ निवासी वीरेन्द्र सिंह गुर्जर (42) पुत्र पदमसिंह गुर्जर अपने परिवार के साथ फसल में पानी देने के लिए दोपहर में खेत पर गया हुआ था। यहां कच्ची कुईयां की सफाई के लिए वह उसमें नीचे उतरा तो अचानक मिट्टी की ढाय उस पर गिर पड़ी।परिजनों की ओर से शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार भोलाराम बैरवा एवं एएसआई मोहनसिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन मंगाकर मिट्टी हटाने का काम शुरू कराया। मिट्टी नहीं हटने पर ग्रामीणों ने ही अपने स्तर पर करीब दो घण्टे मशक्कत कर नीचे दबे वीरेन्द्र को बाहर निकाल लिया।सूचना पर एसडीएम परशराम मीणा, तहसीलदार रामनिवास अग्रवाल, थाना प्रभारी दीपक ओझा, चिकित्सा प्रभारी डॉ.चरनसिंह चौधरी मौके पर पहुंच गए और चिकित्सा टीम ने घायल हुए वीरेन्द्र का प्राथमिक उपचार कर ऑक्सीजन लगा उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। परिजन उसे भरतपुर के एक निजी अस्पतला में ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।