लॉयन न्यूज /भरतपुर। जयपुर-आगरा हाइवे पर शुक्रवार देर रात सड़क हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। भुसावर निवासी एक जने की बारात जाने के दौरान महुआ सिनपनी समीप बरातियों की बस व ट्रक के बीच हुई दर्दनाक टक्कर में दो जनों की मौके पर मौत हो गई।जबकि,  9 जने घायल हो गए। घटना की सूचना पर सेवर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निजी वाहन व एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया।भुसावर निवासी संतोष सर्राफ के पुत्र रजत सर्राफा की शादी के लिए भरतपुर बारात जा रही थी।इसी दौरान जयपुर-आगरा हाइवे पर महुआ सिनपनी समीप ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दो जनों की मौत हो गई। जबकि 9 जने घायल हो गए।सेवर थाना प्रभारी खलील अहमद ने बताया कि मृतकों में से एक की शिनाख्त भुसावर निवासी सुन्दर अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल के रूप में हुई है, जबकि, दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने निजी वाहन व एम्बुलेंस के जरिए घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया।

ये हुए घायल

घायलों में सुशील पुत्र उदयचंद, बबलू सोनी पुत्र पूरन, सोनू पुत्र निरोत्तम, दौलत पुत्र निरोत्तम, डिम्पल सिंघल पुत्र रामसिंघल, पुष्पेन्द्र बंसल पुत्र मनीष, गिरीश पुत्र सोनप्रकाश, मनीष पुत्र कुंदन व राम सोनी घायल हो गया। इनमें किसी के सिर, पैर, माथा व हाथों में फ्रेक्चर था।

हर कोई रहा बदहवास

दुर्घटना के बा अस्पताल पहुंचे लोग बदहवास स्थिति में थे। लोग एक-दूसरे को संभालने में जुटे रहे। वहीं, मृतकों के शव को देखकर कई जने सहमे नजर आए। पुलिस भी घायलों को ढांढस बंधाने में लगी रही।

मची रही अफरा-तफरी

घायलों की सूचना मिलने के साथ ही शादी में शामिल लोग भी तुरंत अस्पताल पहुंचे तथा घायलों को संभालने में लगे रहे। वहीं लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।