लॉयन न्यूज/भरतपुर।जयपुर में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट कार्यक्रम का बुधवार को लाइव प्रसारण हुआ, जिसे कलेक्ट्रेट एवं नगर निगम में लगे वीडियो वाल पर किसानों को दिखाने के लिए व्यवस्था की गई। इसके अलावा जिले की नगर पालिका कार्यालयों, ग्राम पंचायतों, कृषक सेवा केन्द्रों, अटल सेवा केन्द्रों पर भी सीधे प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई। एग्रीमीट मीट में कृषि तकनीकी, फसल उत्पादन एवं आय बढाने वाली फसलों के बारे में जानकारी दी गई। इससे जिले के किसानों ने कृषि की उन्नत तकनीकों के बारे में जानकारी ली। इन तकनीकों को अपनाकर किसान अपनी आजीविका बढ़ा सकते हैं तथा फसल खराबे की मार से भी बचा जा सकता है। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ अंशदीप, एडीएम प्रशासन ओपी जैन, एडीएम सिटी दिनेश कुमार जांगिड़, यूआईटी सचिव लक्ष्मीकांत बालोत, कृषि अधिकारी मौजूद थे। कृषि विभाग के उपनिदेशक देशराज सिंह ने बताया कि एग्रीमीट में जिले से 550 कृषकों को जयपुर भेजा गया।