लॉयन न्यूज/भरतपुर। विधायकअनीता सिंह ने जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने की बात कहते हुए सहयोग का आह्वान किया है।बुधवार को गांधी स्मारक पार्क में राज्य सरकार की ओर से मनोनीत पार्षद बद्री प्रसाद, चन्द्र प्रकाश तिवाड़ी, सतीश चन्द, आतेन्द्री सिंह को एसडीएम चिम्मनलाल मीणा द्वारा शपथ दिलाई गई। इस मौके पर विधायक अनीता सिंह ने कस्बेवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर विकास कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए विधायक निधि से कस्बे के मुख्य स्थानों पर 20 सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की। जबकि पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश अंबेश ने कर्मचारियों के लापरवाह रवैये पर नाराजगी जताई। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रीती अंबेश, उपाध्यक्ष रामअवतार मित्तल, पार्षद योगेश शर्मा, अकरम पवार, प्रेम गुसाई, मोहन गजिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल खंडेलवाल, भाजयुमो अध्यक्ष तनुज तिवाड़ी, वीरेन्द्र यादव, पूर्व पालिकाध्यक्ष सावित्री गुप्ता, पूर्व पार्षद संजय सिंघल, अब्दुल वहीद, प्रेम कपूर, तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर, ईओ नरसीलाल मीणा, विकास अधिकारी जतन सिंह, कनिष्ठ अभियंता सुरेशचन्द आदि मौजूद थे। नगर. पद गोपनीयता की शपथ लेते मनोनीत पार्षद।