लॉयन न्यूज /भरतपुर। शिक्षा विभाग की ओर से नामांकन बढ़ाने के लिए जोर-शोर से चलाए गए अभियान के बावजूद प्रदेश के कई स्कूलों में कक्षा 1 में नामांकन नहीं बढ़ सका है। पिछले वर्ष की तुलना में कक्षा 1 में नामांकन नामांकन अपेक्षा अनुरूप कम होने की स्थिति को विभागीय उच्चाधिकारियों ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने ऐसे स्कूलों को चिह्नित करते हुए उनके संस्था प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।शिक्षा विभाग की ओर से इस बार दिए गए लक्ष्य के अनुरूप नामांकन बढ़ाने के लिए जोर-शोर से अभियान चलाया गया। इस अभियान के बावजूद प्रदेश में कक्षा 1 में नामांकन पिछले वर्ष की अपेक्षा कम होने का मामला सामने आया है। सामने आई स्थिति के बाद विभागीय स्तर पर हलचल बढ़ गई है। शासन सचिव ने इस सम्बंध में जारी किए आदेश में स्पष्ट किया है कि प्रदेश में कक्षा 1 से 10 तथा  कक्षा 1 से 12वीं तक के समन्वित विद्यालयों में नवप्रवेश कक्षा 1 में होता है। शेष कक्षाओं में विद्यार्थी निचली कक्षा से क्रमोन्नत होकर प्रवेश लेते हैं। उन्होंने आदेश में बताया कि प्रदेश भर में शाला दर्पण पर उपलब्ध आकड़ों के मुताबिक कई विद्यालयों में सत्र 2016-17 में कक्षा 1 में नामांकन कम हुआ है। उन्होंने शाला दर्पण पोर्टल से ऐसे विद्यालयों की सूची लेते हुए सम्बंधित संस्था प्रधानों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश निदेशक माध्यमिक शिक्षा को दिया है।

जिले में भी कई ऐसे विद्यालय

शासन सचिव की ओर से जारी किए आदेश के बाद पूरे विभाग में हलचल बढ़ गई है। निदेशालय ने सभी जिलों से ऐसे विद्यालयों की सूची मांग ली है। इसके तहत जिले में भी ऐसे विद्यालयों के आकड़े पिछले वर्ष से तुलनात्मक किए जा रहे हैं। स्कूलों को चिह्नित करते हुए इनकी सूची निदेशालय भेजी जाएगी, इसके बाद स्कूल के संस्था प्रधानो के खिलाफ कार्रवाई होगी। सूत्रों की मानें तो जिले में  ऐसे कई विद्यालय सामने आ सकते हैं, जहां नामांकन अपेक्षा से कम रहा है।

…डीईओ भी नपेंगे

जारी किए निर्देश में कहा है कि कक्षा 1 में नामांकन यदि कम पाया जाता है तो सम्बंधित जिलों के डीईओ के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले को उच्च स्तर पर काफी गम्भीरता से लिया गया है।

नहीं दिया ध्यान

शासन सचिव ने जारी किए आदेश में यह कहा है कि कई संस्था प्रधान विद्यार्थियों के नव प्रवेश पर बिलकुल ध्यान ही नहीं दिया, जिसके कारण विद्यालयों में नवप्रवेश करने वाले विद्यार्थियों की संख्या पहले से कम रही है।

इन कक्षाओं की भी सूचना तैयार कर रहे

शिक्षा विभाग की ओर से जारी हुए निर्देश में समन्वित विद्यालयों में कक्षा 1 के साथ ही  6, 9 व 11वीं के आकड़े भी लिए जा रहे हैं। इसके पीछे अधिकारियों का कहना है कि समन्वित विद्यालयों में नवप्रवेश इन्हीं कक्षाओं में होते हैं। बंशीधर गुर्जर डीडी माध्यमिक भरतपुर ने बताया कि विभागीय स्तर पर जारी हुए निर्देश के बाद जिले के स्कूलों के नामांकन के आकड़ों को चैक करा रहे हैं। जिन स्कूलों में नामंाकन कम होंगे, उनके संस्था प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई होगी।