लॉयन न्यूज /भरतपुर।विद्युत लाइन दुरुस्त करने के दौरान शुक्रवार सुबह शटडाउन के बावजूद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। बाद में शव सडक पर रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। समझाइश के बाद वे मान गए। मामले में मृतक के भाई ने मामला दर्ज कराया है। मृतक साहब सिंह निवासी पिपरऊ अपने ठेकेदार गांव पपरैरा निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र मान सिंह के साथ झौरोल में विद्युत लाइन दुरुस्त कर रहा था।विद्युत लाइन दुरुस्त करने के लिए मृतक युवक ने सुबह करीब 11.15 पर कटारा 33 केवी जीएसएस से शटडाउन भी लिया, लेकिन विद्युत लाइन दुरुस्त करने दौरान ही कटारा 33 केवी जीएसएस से बिजली सप्लाई शुरु होने से युवक झुलस गया। घटना के बारे में पता चलने पर ग्रामीण युवक को सीएचसी ले गए, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।ग्रामीणों ने विद्युतकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। ग्रामीण निगम उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे।करीब पांच घंटे के बाद भी  निगम के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने कुम्हेर तिराहा पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचख्ना पर थाना प्रभारी नेम सिंह चौधरी पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे। ग्रामीणों की समझाइश की। शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर 20 मिनट के बाद जाम खुलवाया। विद्युत करण्ट से युवक की मौत होने के मामले में देर शाम मृतक के भाई भगवान सिंह ने शटडाउन के बावजूद बिजली सप्लाई होने पर कटारा जीएसएस लाइनमैन सतीश सिंह सहित एईएन कमल सिंह, ग्रामीण जेइएन भूपेन्द्र पूनिया एवं सिटी जेईएन जतीश चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।