लॉयन न्यूज/ भरतपुर।यहां वैर रोड पर गांव कनावर के पास स्थित मचैला मन्दिर मोड़ पर ट्रैक्टर को ओवरटेक करके आगे निकल रही बाइक और जीप की आमने सामने हुई भिड़ंत में असंतुलित होकर जीप पलट गई। इसमें सवार एक जने की मौत हो गई तथा एक दर्जन सवारियां घायल हो गई। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन से अधिक को भरतपुर रैफर कर दिया गया। मृतक के पुत्र ने जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बयाना की ओर से जा रहे एक बाइक सवार ने आगे चल रहे ट्रैक्टर से ओवरटेक करके आगे निकलने की कोशिश की। उसी समय वैर की ओर से आ रही सवारियों से भरी जीप व बाइक में टक्कर हो गई। इस दौरान संतुलन बिगडऩे से सवारियों से भरी जीप सड़क किनारे खेत में जा गिरी। जीप के पलटने की जानकारी मिलने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने सवारियों को जीप से बाहर निकालने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया। आगरा निवासी अचल धाकड़ पुत्र वकील सिंह उपचार के दौरान सीएचसी में मौत हो गई। वहीं, एक दर्जन घायलों में से अधिकांश को भरतपुर रैफर कर दिया गया। सभी सवारियों के गंभीर चोट आई है। जीप चालक मौके से फरार हो गया। सीएचसी के अनुसार जीप में सवार वैर निवासी मौनू, गुठाकर निवासी बबलू, निरंजन,समराया निवासी खेतस ङ्क्षह, इमलिया निवासी रामप्रसाद, नयागांव कला निवासी उमा पत्नी मोहन सिंह, गुठाकर निवासी कैलाशी, महरावर निवासी भाग सिंह, लक्षिका पुत्री मौनू राम, मोंटी पुत्र मोहन सिंह घायल हो गए। घायलों में से अधिकांश को उपचार के लिए भरतपुर रैफर कर दिया गया। कोतवाली थाने के एएसआई बदनसिंह ने बताया कि मृृतक अचल सिंह धाकड़ के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वही मृतक के पुत्र हेमंत धाकड़ की ओर से जीप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया गया है।

संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत

नदबई क्षेत्र के गांव सालिमपुर में शनिवार सुबह एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सीएचसी पर शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के अनुसार मृतक रूपराम पुत्र रेवतीप्रसाद शर्मा देर रात खेत में पानी देने गया था। जहां देर रात अज्ञात कारण के चलते उसकी मौत हो गई। सुबह खेत पर अन्य परिजन पहुंचने पर युवक को अचेतावस्था में देख पुलिस को सूचना दी गई। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची। मामले को लेकर मृतक के पुत्र भारतभूषण शर्मा ने मर्ग दर्ज कराई।