लॉयन न्यूज,उदयपुर :- शहर के सुखेर क्षेत्र में स्थित दीपा कैमिकल फैक्ट्री में सोमवार को लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। मंगलवार को एक शव घटनास्थल से मिलने और एक गंभीर घायल की मौत अस्पताल में होने से ये संख्या बढ़ गई। वहीं, पुलिस-प्रशासन हादसे में मरने वालों की संख्या को लेकर पूरी तरह असमंजस की स्थिति में रहा। सोमवार को प्रशासन ने एक कंकाल मिलने के बाद फैक्ट्री में 1 शव और होने का अंदेशा जताया था। बाद में देर रात तक दो जनों के मरनेे की पुष्टि कर दी। मंगलवार सुबह पुलिस और प्रशासन ने फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान फैक्ट्री से जो शव मिला, वह शांतिलाल पुत्र तेजा गमेती का बताया गया। वहीं, अस्पताल में भर्ती नाई निवासी श्यामलाल ने तडक़े दम तोड़ दिया। ऐसे में मृतकों की संख्या अब कुल 3 हो गई है। इससे पूर्व सोमवार को जिस व्यक्ति का कंकाल मिला था, वह राजेश नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। लेकिन, अब तक पुष्टि नहीं हुई है। नगरनिगम की टीम अभी भी मलबा हटाने की कार्रवाई कर रही है।