लॉयन न्यूज,टोंक :- बरवास क्षेत्र से आए किसानों ने गुरुवार को विधायक अजीत मेहता को ज्ञापन सौंपकर शीतलहर से नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग की। किसानोंं का कहना था कि सरसों की अधिकांश फसल शीतलहर की चपेट में आने से खाद-बीज का खर्चा भी नहीं निकल पाएगा। बरवास कस्बे समेत छानबास सूर्या, मोर, खरेड़ा, जेकमाबाद, रायसिंहपुरा, चूली, क्यारिया, गेदिया समेत अन्य गांवों से आए किसान दोपहर को विधायक आवास पर पहुंचे। इसके बाद भाजपा देहात मोर्चा महामंत्री महावीर गुर्जर के नेतृत्व में किसानों ने विधायक अजीत मेहता को ज्ञापन सौंपा। इसमें सर्वे कराकर नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग की। किसानों ने बताया कि इससे सरसों की फसल की बालियों में दाने गल गए। विधायक ने उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में दुर्गालाल, महावीर गुर्जर, हीरालाल, हजारी, बद्री, आशाराम, शिवपाल, रामफूल आदि किसान शामिल थे।
रपट निर्माण भी कराएं
ग्रामीणों ने बनास नदी पर अमीनपुरा के पास रपट का भी निर्माण कराने की मांग की। जिससे कि लोगों को बारिश के दिनों में अतिरिक्त चक्कर नहीं लगाना पड़े। इसके साथ ही एकत्र पानी से दर्जनभर गांवों के किसानों की फसलों को सिंचाई का भी फायदा मिल सकेगा। इस परभी विधायक ने रपट निर्माण कराने का आश्वासन दिया।