लॉयन न्यूज जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कॉलेज शिक्षा विभाग में लेक्चरर अंग्रेजी का परिणाम बुधवार शाम को घोषित कर दिया गया। आयोग ने कुल 279 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित घोषित किया है। ये अभ्यर्थी 28 फरवरी तक विस्तृत आवेदन पत्र जमा करा सकेंगे
आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए विभिन्न विषयों में व्याख्याता के पदों हेतु राजस्थान शिक्षा सेवा नियम (महाविद्यालय शाखा) नियम, 1986 के अन्तर्गत आयोग द्वारा व्याख्याता (कॉलेज शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2014 के विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी।
सामान्य ज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा 24 अप्रेल 2016 को एवं विषय-अंग्रेजी प्रश्न पत्र-प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा 25 जून 2016 को दो सत्रों में आयोजित की गई।
इस परीक्षा के फलस्वरूप 279 अभ्यर्थियों को पूर्णत: अस्थायी रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया जाता है।
28 फरवरी तक विस्तृत आवेदन
आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों/नियमों के अनुसार की जाएगी। पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रद्द कर दी जायेगी तथा पात्र पाये गये अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा। जिसकी सूचना यथा समय भेज दी जायेगी।
सचिव के अनुसार कोर्ट के आदेशानुसार अभ्यर्थी रोल नंबर 190192 एवं रोल नंबर 190197 के परिणाम सील्ड कवर में रखे गए हैं।