लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के विश्वविख्यात कन्या लोहड़ी उत्सव के पश्चात अब बसंत महोत्सव की शुरूआत होने जा रही है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने मंगलवार को ऐलान किया कि फरवरी माह में भव्य रूप से बसंत महोत्सव मनाया जायेगा, जिसमें श्रीगंगानगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओ के सहयोग से न केवल छात्राओं को, बल्कि छात्रों को भी नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करवाई जायेगी। लगभग 3100 छात्र-छात्राओं को स्टडी पैकेज दिये जाने की घोषणा की गई है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बंशीधर जिन्दल ने मंगलवार को बताया कि बसंत महोत्सव 12 फरवरी की शाम को रामलीला मैदान में मनाया जायेगा। इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। एक गायक कलाकार को आमंत्रित किया जा रहा है। जिन्दल ने बताया कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा लगातार 11 वर्षां से कन्या लोहड़ी उत्सव मनाया जा रहा है। इस बार इस उत्सव की जगह बसंत महोत्सव मनाने का फैसला किया गया है। महोत्सव के आयोजन के दौरान 3100 छात्र-छात्राओं को बीडीएस, इंजीनियरिंग, पोलोटेक्रिक, एमबीए, एमए, फैशन डिजाइनिंग, एमएससी, एमकॉम, बीए व बीकॉम, एलएलबी, बीएससी, वैब डिजायनिंग, बैंकिंग, आरएएस, एसएससी, पीओ-पुलिस, साफ्टवेयर मेकिंग लैंगवेज, शूटिंग-शर्टिंग, ब्यूटिशियन आदि के स्टडी पैकेज दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद छात्र-छात्राएं 8 फरवरी तक आवेदन विकास दाल मिल- नजदीक नई धानमण्डी गेट सहित निर्धारित किये गये विभिन्न स्थलों पर जमा करवा सकते हैं। विस्तृत जानकारी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आपणी सिटी डॉट कॉम पर प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में इलाके की अनेक शिक्षण संस्थाओं और कोचिंग सेंटरों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।