लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। सीमावर्ती श्रीकरणपुर कस्बे में एक मेडिकल स्टोर के संचालक के घर से भारी तादाद में नशीली गोलियां बरामद होने के बाद पुलिस ने श्रीगंगानगर के एक कैमिस्ट पर शिकंजा कस दिया है। बताया जा रहा है कि श्रीकरणपुर के कैमिस्ट को श्रीगंगानगर का यही कैमिस्ट अवैध रूप से नशीली दवाइयों की सप्लाई करता था। श्रीकरणपुर में गिरफ्तार किये गये कैमिस्ट मनेाहरलाल सिंगला को आज पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किये जाने पर पूछताछ के लिए पांच दिन का रिमांड मिला है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीगंगानगर के कैमिस्ट की पहचान कर ली गई है, जो मनोहरलाल को दवाइयां भेजता था। बताया जाता है कि श्रीगंगानगर का यह कैमिस्ट भूमिगत हो गया है। केसरीसिंहपुर पुलिस ने सोमवार को एक युवक बबलू सिंधी को अवैध रूप से नशीली दवाइयां रखने के आरोप में पकडा था। इसके बाद अरायण गांव के एक युवक को भी काबू किया गया। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ था कि इस सीमावर्ती इलाके में मनोहरलाल सिंगला ही नशीली दवाइयां बेचता है। इस पर श्रीकरणपुर थानाप्रभारी अनिल मूंड, केसरीसिंहपुर थानाप्रभारी वेदप्रकाश लखोटिया ने ड्रग इंस्पेक्टरों को साथ लेकर मनेाहरलाल के मेडिकल स्टेार पर छापा मारा। वहां नशीली दवाइयां नहीं मिलीं, लेकिन बाद में उसके घर की तलाशी ली गई तो विभिन्न प्रकार की कुल मिलाकर 59 हजार नशीली गोलियां बरामद हुईं। मनेाहरलाल को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। आगे इस मामले की जांच केसरीसिंहपुर थानाप्रभारी कर रहे हैं।
पुरानी आबादी में दवाइयां जब्त
इस बीच श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी पुलिस ने भी मंगलवार शाम को एक कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयों की बरामदगी की है। हासिल जानकारी के अनुसार इन दवाइयों में कफ सिरप की शीशियां भी शामिल हैं। देर रात समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।
एक और युवक गिरफ्तार
उधर, लालगढ़ जाटान पुलिस ने नशीला पदार्थ चिट्टा की बरामदगी के मामले में मंगलवार को एक और युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया यह युवक गुरदास पुत्र गुरमेल सिंह बनवाली का ही निवासी है। इसी गांव के एक युवक गुरमेल सिंह को विगत रविवार को पुलिस ने आठ ग्राम चिट्टा सहित गिरफतार किया था। सूत्रों के मुताबिक लालगढ़ जाटान पुलिस के हाथ इन नशीले पदार्थों के सौदागरों से हासिल हुई जानकारियों के आधार पर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लगा है, लेकिन अभी इसका पूरा खुलासा नहीं किया जा रहा।