लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत नगरपरिषद के अमले ने मंगलवार को सुखाडिय़ा सर्किल से नई धानमण्डी के ब्लॉक एरिया वाले गेट तक की सड़क पर दोनों तरफ दुकानदारों एवं अन्य भवनों द्वारा किये हुए कब्जों की पैमाइश की गई। सड़क की चौड़ाई में आये भवनों को हटाने के लिए लाल निशान लगा लिये गये। नगरपरिषद के एसआई सुमित फुटेला की अगुवाई में अमले ने यह कार्रवाई करते हुए कब्जाधारियों को न केवल मौखिक रूप से अपने कब्जे हटा लेने की चेतावनी दी, बल्कि उनके नाम-पते रजिस्टर में दर्ज कर उन पर उनके हस्ताक्षर भी करवाये गये। हासिल जानकारी के अनुसार नक्शे के मुताबिक इस सड़क की चौड़ाई काफी है, लेकिन दोनों तरफ दुकानों एवं मकानों के मालिकों ने आगे तक चबूतरे बनाकर एवं उन पर दुकानें व अन्य प्रकार की तामीर से कब्जे किये हुए हैं। यह कब्जे वर्षों पुराने हैं। कुछ कब्जे हाल के दिनों में हुए हैं। सड़क इतनी तंग है कि इस रोड पर गुप्ता बाल भारती स्कूल से आगे निकलना मुश्किल हो जाता है। जानकारी के अनुसार सिटी मॉल एवं इसके साथ बिल्डिंग मैटीरियल- सिनेटरी वियर की एक बडी दुकान सहित अनेक दुकानों व मकानों पर लाल निशान लगाये गये हंै। धानमण्डी के गेट से आगे विनोबा बस्ती को जाने वाली रोड के दोनों तरफ भी लोगों ने चारदिवारियों से कब्जे किये हुए हैं। अभी इस तरफ नगरपरिषद ने लाल निशान नहीं लगाये। कब्जाधारियों को दो-तीन दिन का समय दिया गया है।
हाईकोर्ट में नहीं हुई सुनवाई
उधर, जोधपुर हाईकोर्ट में मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाने सम्बंधी वेदप्रकाश जोशी की मूल याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई। वेदप्रकाश के अधिवक्ता संजीत पुरोहित के जोधपुर में नहीं होने के कारण सुनवाई टल गई। जानकारी के मुताबिक आगामी तारीख पेशी फरवरी के दूसरे सप्ताह में पडऩे की सम्भावना है। अभी तक प्रशासन द्वारा शहर में ढीले-ढाले रवैये से हटाये गये कब्जों का पूरा चि_ा सबूतों के साथ लेकर वेदप्रकाश जोशी जोधपुर पहुंचे हुए थे। वे पिछली तारीख-पेशी पर भी यह सब लेकर गये थे, तब भी सुनवाई नहीं हो पाई थी।