लॉयन न्यूज,बारां :- शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने समेत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर कोतवाली पुलिस की ओर से अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत आए दिन विभिन्न मार्गों पर कार्रवाई की जा रही है तो साथ ही वाहन चालकों की समझाइश कर जागरूक किया जा रहा है।
शुक्रवार को भी विभिन्न मार्गों पर कार्रवाई के तहत करीब 65 वाहन चालकों के चालान बनाए गए। कोतवाली प्रभारी विजयशंकर शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने समेत यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पहल की गई है। लाइनिंग होने के बावजूद कई लोग सड़क पर वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ा कर देते हैं। इसके अलावा बिना हेलमेट वाहन चलाना, तेज गति से वाहन चलाना, बिना नम्बर कर गाडिय़ां दौड़ाना जैसी प्रवृतियों पर भी अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है। शुक्रवार को पुलिस दल की ओर से प्रताप चौक, इन्द्रा मार्केट, धर्मादा चौराहा, अस्पताल रोड, कॉलेज तिराहा समेत अन्य मार्गों पर सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के चालान बनाए गए। जो वाहन चालक हेलमेट पहने निकले, उन्हें फूल भेंट किए गए। माथना तिराहा पर बिना हेलमेट पहने निकले वाहन चालकों के चालान बनाए गए। इसके अलावा बिना नम्बर की गाडिय़ों, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने, दुपहिया पर तीन सवारी आदि मामलों में भी चालान बनाए गए, समझाइश की गई। उल्लेखनीय है कि शहर में यातायात व्यवस्था काफी समय से अस्त-व्यस्त है, पार्किंग व्यवस्था तो जैसे है ही नहीं, ऐसे में अब कुछ दिनों से पुलिस की ओर से इस दिशा में पहल की गई है। दीनदयाल पार्क क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में पहले से कुछ सुधार भी हुआ है। हालांकि अभी काफी सुधार की जरूरत है।