लॉयन न्यूज,अजमेर :- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सैकंडरीऔर वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाओं के लिए रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षाएं 2 मार्च से प्रारंभ होंगी। सीनियर सैकंडरी विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग में 8 लाख 69 हजार 361 विद्यार्थी पंजीकृत हैं जबकि वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा के लिए 3 हजार 885 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि विद्यालय प्रभारी अपना स्कूल कोड और पासवर्ड दर्ज कर विद्यार्थियों के रोल नंबर, नाम, परीक्षा के लिए चयनित विषय और अन्य सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।
त्रुटि हो तो सूचित करें
यदि विद्यालय प्रभारी को अपने किसी परीक्षार्थी के नाम, माता-पिता के नाम अथवा विषय संबंधी कोई गलती नजर आए तो बोर्ड प्रशासन को सूचित करें।
स्वयंपाठी परीक्षार्थी त्रुटि सुधार के लिए मूल प्रमाण-पत्र के साथ उस स्कूल के प्रधान से संपर्क करें जहां से उन्होंने परीक्षा आवेदन पत्र भरा है।