देश के इस नामी सिंगर ने पहली पत्नी को बिना तलाक दिए की थी दूसरी शादी
लॉयन न्यूज, मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने सिंगर उदित नारायण 61 साले के हो गए हैं। 1 दिसंबर, 1955 को नेपाल के सपतारी जिले में जन्मे उदित का पूरा नाम उदित नारायण झा है। उनके पिता का नाम हरे किशना झा और मां का नाम भुवनेश्वरी झा था। उदित ने पी.बी. स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने रेडियो नेपाल में मैथिली और नेपाली लोक गाने गाकर अपने करियर की शुरूआत की। सिंगिंग के साथ उदित अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ चुके हैं।
उदित की दो शादियां हुई हैं। उन्होंने पहले शादी रंजना झा और दूसरी दीपा गहतराज से की थी। उदित का नाम उस वक्त विवादों में फंस गया था जब रंजना झा ने उन पर धोखाधड़ी और बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था। शुरुआत में उदित शादी की बात के लिए राजी नहीं हुए। तब रंजना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और फिर फोटोज और डाक्यूमेंट्स दिखाने के बाद उदित शादी की बात पर राजी हुए। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें दोनों बीवियों को साथ रखने का आदेश दिया था। बता दें, उन्होंने दूसरी शादी दीपा नारायण (गहतराज) से की है, जो खुद एक सिंगर हैं। दीपा से उन्हें एक बेटा आदित्य नारायण है, जो सिंगर और एक्टर हैं।
नेपाली गानों से शुरू किया करियर
उदित ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म ‘सिंदूर’ से की थी। साल 1978 में वह मुंबई आ गए। 1980 में उन्हें पहली बार किसी फिल्म में गाने का मौका मिला, लेकिन उन्हें असली कामयाबी मिली सुपरहिट फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के जरिए। इस फिल्म में गाए ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ सॉन्ग के लिए उन्हें पहली बार बेस्ट मेल सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।