[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
April 23, 2024
आठ मेडिकल स्टोर्स के लाईसेंस निलंबित


लॉयन न्यूज, बीकानेर। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा की जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 8 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि महाजन स्थित भव्या मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 3 दिनों के लिए, पूगल स्थित धतरवाल मेडिकल स्टोर, सत्तासर स्थित अमित मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 5 दिनों के लिए, फड़ बाजार स्थित गौरी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, नोखा स्थित हिम्मत इंपैक्स का अनुज्ञापत्र 8 दिनों के लिए, बामनवाली स्थित गुरु कृपा मेडिकल स्टोर, घेघड़ा अयान मेडिकल एंड जनरल स्टोर, नोसेरा समरदा स्थित गोविंद मेडिकोज के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।