लॉयन न्यूज, बीकानेर। राजस्थान सरकार ने पट्टा विहीन पात्र व्यक्तियों के लिए खुशियों भरा आदेश जारी किया है। राज्य सरकारी के पंचायती राज विभाग द्वारा जारी किए गए इस आदेश के अनुसार प्रदेशभर में पट्टाविहीन पात्र व्यक्तियों को पट्टा वितरण एवं भूखण्ड आंवटन किया जाएगा। यह कार्य 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक महात्मागांधी ग्रामोत्थान शिविर के तहत किया जाना तय हुआ है। राज्य सरकारी ने इस हेतु सभी जिला कलेक्टरों व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् को आदेश भिजवाए हैं। बता दें कि इस पूरी प्रक्रिया को कलेक्टर की देखरेख में करना तय हुआ है।

सरकार ने निर्देश दिया है कि पट्टा वितरण कार्य का प्रचार-प्रसार कर शिविर शुरू होने से पहले आवेदन प्राप्त कर लिए जाए। इसके अन्र्तगत ग्राम पंचायत में पट्टा/भूखंड आवंटन किये जाने से संबंधित लंबित आवेदनों का निस्तारण भी नियमानुसार किया जाना है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत चयनित सूची में सम्मिलित परिवारों को प्राथमिकता से पट्टे जारी करने के निर्देश हैं। बता दें कि इस शिविर के तहत ग्राम पंचायतों में आबादी भूमि के पट्टे जारी करने, लंबित प्रकरणों का निपटारा करने, आबादी भूमि हीन परिवारों को भूखंड आंवटित करने सहित आबादी भूमि से संबंधित सभी प्रकरणों के निस्तारण का कार्य किया जाना है।