विवादों से सुर्ख़ियों में रहने वाला राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन लम्बे समय बाद एक बार फिर खबरों में आया है। लेकिन इस बार भी पर्दे से वो शख्स गैर मौजूद रहा जो इस ‘विवादित’ एसोसिएशन का सर्वे-सर्वा है।

दरअसल, मंगलवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी सत्र के लिए अपना विज़न स्टेटमेंट जारी किया।  उम्मीद के मुताबिक़ इस दौरान एसोसिएशन की बागडोर संभालने वाले आरसीए अध्यक्ष ललित मोदी मौजूद नहीं रहे।

मोदी की ओर से उनके सिपहसालारों उपाध्यक्ष महमूद आब्दी और सचिव सोमेंद्र तिवारी ने मोर्चा सम्भाला। गौरतलब है कि आरसीए अध्यक्ष ललित मोदी लंदन में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

प्रेस ब्रीफिंग के साथ ही आरसीए ने आगामी सत्र का कलेंडर ‘विज़न स्टेटमेंट’ के तौर पर जारी किया। इसमें आरसीए ने कई मनलुभावन घोषणाएं भी की।

आरसीए ने हर बार की तरह इस बार भी स्थानीय प्रतिभाओं को तलाशने से लेकर तराशने तक की कवायद करने की योजना बनाई है।  लेकिन एसोसिएशन की सबसे आकर्षक घोषणा पूर्व रणजी खिलाड़ियों के लिए पेंशन स्कीम शुरू करना है।

पूर्व क्रिकेटरों को मिलेगी पेंशन 

आरसीए ने पूर्व खिलाडि़यों के लिए पेंशन योजना शुरू की है। इसके तहत राजस्थान से 5 से 24 रणजी मैच खेलने वाले खिलाडि़यों को पेंशन का भुगतान किया जाएगा। इस स्कीम के तहत 5 से 14 रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ी को 5 हजार रूपए जबकि 15 से 24 मैच खेलने वाले को साढ़े 7 हजार रूपए प्रतिमाह आजीवन पेंशन दी जायेगी।

मोबाइल वैन तलाशेगी प्रतिभा 

आरसीए ने स्थानीय क्रिकेटिंग टैलेंट को खोजने के लिए भी नई योजना बनाई है।  इसके लिए एसोसिएशन ‘मोबाइल वैन’ शुरू करने जा रहा है। आरसीए की कोशिश इन मोबाइल वैन के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को तलाशने की रहेगी। एसोसिएशन के मुताबिक़ इस कवायद से तलाशी गई रॉ प्रतिभाओं को और निखारकर उन्हें आगे आने का मंच दिया जाएगा।

जयपुर के मानसरोवर में मॉडल एकेडमी 

लन्दन में रह रहे ललित मोदी की अगुवाई वाली आरसीए ने प्रदेश के सभी जिलों में एकेडमियां शुरू करने का भी खाका तैयार किया है।  इसके मुताबिक़ जिला मुख्यालयों पर तीन चरणों में क्रिकेट एकेडमियों बनाई जाएंगी। पहले चरण में 11, दूसरे में 11 और तीसरे चरण में 11 जिलों को चिन्हित कर वहां क्रिकेट एकेडमी स्थापित की जायेगी।

पहले चरण में जयपुर के मानसरोवर में क्रिकेट एकेडमी शुरू की जायेगी, जो एक मॉडल एकेडमी होगी। मानसरोवर में बनाई जाने वाली एकेडमी का काम शोर-शोर से शुरू हो गया है।  आने वाले 15 दिनों में इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा।

शुरू होंगे समर कैम्प 

प्रदेश में ‘सुस्त’ पड़ी क्रिकेट गतिविधियों को रफ़्तार देने के लिए आरसीए ने समर  की भी घोषणा की है।  25 अप्रैल से समर कैंप शुरू हो जाएंगे। वहीं, 10 मई से अंडर-19 प्रतियोगिता शुरू कर दी जायेगी।

मुंबई मैच जयपुर शिफ्ट करने की मांग  

महाराष्ट्र में पानी की किल्लत के चलते वहां आईपीएल मैचों के आयोजन पर संशय के बादलों के बीच आरसीए ने बीसीसीआइ से मुंबई के मैच जयपुर को देने की अपील की है। इसके लिए आरसीए ने बकायदा बीसीसीआइ को पत्र भी लिखा है।  हालांकि अभी बीसीसीआइ की तरफ से इस सिलसिले में कोई जवाब नहीं आया है।