सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग से मांग कर रही ट्रेंड
लॉयन न्यूज,बीकानेर,31 मार्च। चुनावों के मद्देनजर कई परीक्षाओं के परिणामों का इंतजार है। ऐसे में अब अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपनी मांग को चुनाव आयोग तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चुनाव आयोग भर्तियां पुरी करो हैश ट्रेग ट्रैंड कर रहा है। करीब 20 हजार पोस्ट दो घंटों में किए जा चुके है। जिसको लेकर यूजर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर लिख रहे हैं कि प्रदेश के सात लाख अभ्यर्थियों को इंतजार है परिणामों का,वहीं एक यूजर ने लिखा चुनाव आयोग को ऐसे मामलों में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा की बेरोजगार की और भी ध्या दो सरकार। ऐसे हजारों पोस्ट हैश टेग के साथ किए जा रहे हैं।

 

बता दे कि जनवरी से मार्च के बीच में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षाएं करवाई गयी थी। जिसमें 17 हजार से अधिक पदों के लिए सात लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षाएं दी लेकिन परिणामों से पहले ही आचार संहिता लग गयी। जिसके चलते अब तक परिणाम घोषित नहंी हुए है हालांकि प्रदेश की सरकार ने इस सम्बंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखकर परिणाम जारी करने की अनुमति मांगी है लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिल पाई है।

इन परीक्षाओं के परिणामों का इंतजार-
अभ्यर्थियों को सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के 2730 पदों पर 14 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को इंतजार है। वहीं एएनएम भर्ती परीक्षा के 2058 पदों के लिए 18816 अभ्यर्थियों,जीएनएम भर्ती परीक्षा के 1588 पदों के लिए 71474 अभ्यर्थियों,कृषि पर्यवेक्षक भर्ती के 430 पदों के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों को,कनिष्ठ लेाखाकार,तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती के 5190 पदों के लिए करीब एक लाख अभ्यर्थी,संगणक भर्ती,सीएचओ भर्ती के अभ्यथियों को परिणामों का इंतजार है।