लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर…कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट 16 या 17 को
अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के परिणामों के लिहाज से अगले सप्ताह के पहले तीन दिन काफी महत्वपूर्ण होंगे। इस दौरान सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग और बहुप्रतीक्षित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम तैयार हो चुका है। शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश होने से पोर्टल में तकनीकी समस्या की आशंका के चलते बोर्ड इन दिनों परिणाम जारी करने से बच रहा है। अलबत्ता कार्य दिवस प्रारंभ होते ही सोमवार या मंगलवार को सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का नतीजा घोषित करना तय है। 15 हजार अध्यापक भर्ती के लिए लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर…कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट 16 या 17 कोबोर्ड जुटा रिजल्ट निकालने की तैयारी में। कॉमर्स, साइंस के बाद रीट का रिजल्ट। आयोजित रीट परीक्षा का परिणाम भी 18 मई तक आने की पूरी संभावना हैअगले सप्ताह के प्रारंभ में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। शिक्षा बोर्ड की तरफ से सभी तैयारियां हो चुकी हैं।