लॉयन न्यूज नेटवर्क। तस्वीरों का हमारे जीवन में बहुत महत्व हैं। ये पुरानी यादों को ताजा कर देती हैं। तस्वीरों के जरिए ही हम बीते हुए पल को कुछ देर के लिए जी भी लेते हैं। तस्वीरों के इसी महत्व को समझाने के उद्देश्य से हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है।

 

यह दिन फोटोग्राफी के क्षेत्र में अमुल्य योगदानों की सराहान करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1837 में फ्रांस से हुई थी। फ्रांसीसी लुई डागुएरे और जोसेफ नाइसफोर ने 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने की शुरुआत की थी। तब से दुनियाभर में हर साल यह दिन विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है।