लंदन। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को विज़़डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2015 के पुरस्कार के लिए चुना गया है। विलियम्सन न्यूजीलैंड के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।

विलियम्सन को उनके टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के साथ वर्ष 2015 के पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।

विलियम्सन और मैकुलम के आलावा इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स, जॉनी बैरस्टो और ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को साल के पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सूजी बेट्स को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया है।

25 वर्षीय विलियम्सन ने वर्ष 2015 में 65.65 के औसत से कुल 2692 रन बनाए हैं जो एक कैलेंडर ईयर में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा (2868 रन) और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (2833 रन) के बाद तीसरा सबसे सर्वोच्च स्कोर है। विलियम्सन ने इस दौरान आठ टेस्ट मैचों में 1172 रन और पांच शतक भी ठोके हैं।

विलियम्सन से पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, शेन वार्न, माइकल क्लार्क, भारत के सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग (दो बार), श्रीलंका के मुथैया मुरलधरन, कुमार संगाकारा (दो बार), दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, डेल स्टेन और इंग्लैंड के एंड्र्यू फिलंटॉफ विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं।