फलोदी जोधपुर।  शहर के वेदों क ा बास क्षेत्र में एक स्वर्णकार के घर से लाखों रुपए कीमत के जेवर व नकदी चुरा लेने की वारदात के करीब डेढ़ माह बाद भी पुलिस द्वारा इस वारदात का खुलासा नहीं हो पाने से आक्रोशित स्वर्णकार समाज के लोगों ने सोमवार को शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वाहन रैली निकाली तथा एडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करके अपना रोष जताया।  इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर वारदात के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। स्वर्णकार युवा प्रकोष्ठ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुनिल कुमार सोनी, देवकिशन, चंपालाल, सुरेश, पवन, नरसिंगलाल आदि के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर को राज्य सरकार व गृहमंत्री के नाम के सौंपे ज्ञापन में बताया कि वेदों का वास, फलोदी निवासी देवकिशन पुत्र लालचन्द सोनी के आवासीय मकान में हुई चोरी की रिपोर्ट फलोदी थाने में गत 28 मार्च को दर्ज करवाई गई थी।

कि अज्ञात चोरों ने कमरे में रखी अलमारियों व तिजोरी के ताले तोड़कर वहां से करीब 600 ग्राम सोने के आभूषण व टीवी के ड्रॉवर में रखे 1.90 लाख रुपए नकदी पार कर ली। इस वारदात के करीब डेढ़ माह बाद भी पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। जिसके चलते स्वर्णकार समाज में पुलिस के प्रति भारी रोष व्याप्त है। (निसं)

20 मई के बाद आंदोलन की चेतावनी-

स्वर्णकार समाज द्वारा सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि लाखों रुपए के सोने के आभूषण, नकदी व चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा नहीं होने के स्थिति में 20 मई के बाद आन्दोलन किया जाएगा तथा भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। उन्होंने पुलिस की स्पेशल टीम गठित कर वारदात के आरोपियों की गिरफ्तारी कर चोरी हुए जेवर व नकदी बरामद करने की मांग की है।