नई दिल्ली। अक्सर देखने में आता है कि किसी गंभीर बीमारी का पता चलते ही व्यक्ति टूट जाता है, लेकिन मेगन सुलिवान इससे इतर हैं। उन्होंने अपने सपने को मात्र 13 दिन में पूरा करके दिखाया है। स्किन कैंसर पता चलने के बाद भी मेगन ने हार नहीं मानी और दुनिया घूमने के लिए अपने सपने को पूरा करके दिखाया। उन्होंने 13 दिन में दुनिया के सात नए वंडर्स देखे। इस दौरान 12 देशों में गई, 15 फ्लाइट्स ली और 28,211 मील की ट्रैवलिंग की।

एेसे घूमीं दुनिया

पहले दिन मेगन ने मैक्सिको का चीचेन इट्जा देखा। दूसरे दिन वे पेरू के माचू पिच्चू गई। चौथे दिन उन्होंने ब्राजील की सैर की और क्राइस्ट द रिडीमर देखा। छठे दिन इटली के कोलोसियम की सैर की। आठवें दिन जॉर्डन का पेत्रा देखा। 11वें दिन इंडिया का ताजमहल और 12वें दिन ग्रेट वॉल ऑफ चाइना की सैर की। इस तरह उन्होंने मात्र 13 दिनों में दुनिया के 13 देश घूम लिए।

कैंसर से नहीं मानी हार

31 वर्षीय मेगन को एक कार दुर्घटना में एक्सीडेंट के बाद स्किन कैंसर का पता चला। इसके कारण वह तीन दिन अपनी जिंदगी गंवाते-गंवाते बची हैं, लेकिन मेगन ने हार नहीं मानी। दो सप्ताह के आराम के बाद मेगन ने अपना सामान पैक किया और  दुनिया के सात अजूबे देखने के लिए निकल पड़ी। इस दौरान मेगन के ब्वॉयफ्रेंड भी उनके साथ थे।